नोएडा के सेक्टर-123 से गिरफ्तार हुए दो मोबाइल स्नैचर, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस से सेक्टर-113 पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से दिनांक 29 जनवरी 2026 को सेक्टर-123 नोएडा से मोबाइल फोन स्नैच करने वाले दो अभियुक्तों को दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इरशाद उर्फ मिच्चू पुत्र इदरीश और जुलफाम पुत्र नूरुद्दीन के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट और चोरी के कुल 23 मोबाइल फोन तथा वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। बरामद बाइक में एक KTM DUKE (रजिस्ट्रेशन नंबर DL8SDJ419) और दूसरी बजाज पल्सर N250 (रजिस्ट्रेशन नंबर UP14FM3988) शामिल है, दोनों बिना नंबर प्लेट के इस्तेमाल की जा रही थीं।
इरशाद उर्फ मिच्चू (उम्र लगभग 27 वर्ष), निवासी प्रेमनगर, थाना लोनी, गाजियाबाद है और उसकी शिक्षा कक्षा 5 तक है। वहीं जुलफाम (उम्र लगभग 26 वर्ष), निवासी मोहल्ला इकरामनगर, थाना लोनी, गाजियाबाद है और उसकी शिक्षा कक्षा 6 तक बताई गई है।
जांच में सामने आया कि दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास पहले से ही गंभीर है। इरशाद के खिलाफ गाजियाबाद, दिल्ली और नोएडा में बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वहीं जुलफाम के खिलाफ दिल्ली के पाण्डव नगर और मंडावली थानों में आर्म्स एक्ट, हत्या और चोरी से जुड़े कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस का कहना है कि आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और बरामद मोबाइल फोन के असली मालिकों की पहचान की जा रही है। इस कार्रवाई को नोएडा पुलिस की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
COMMENTS