यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण कार्यालय में 77वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और संविधान पर प्रेरक संबोधन हुए।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) कार्यालय में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को भारत के संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों एवं नृत्य-नाटिकाओं से हुई। बच्चों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सहित विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से देशप्रेम और बलिदान की भावना को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत को राजनीतिक स्वतंत्रता 1947 में मिली, लेकिन नागरिकों और सरकार के अधिकार व कर्तव्य 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने के साथ सुनिश्चित हुए। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश इस विकास यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।

अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री शैलेंद्र भाटिया ने गणतंत्र दिवस को संविधान लागू किए जाने का उत्सव बताते हुए ‘विकसित भारत 2047’, जेवर एयरपोर्ट और उत्तर प्रदेश के योगदान पर प्रकाश डाला। महाप्रबंधक वित्त श्री ए.के. सिंह ने 1600 से 1947 तक के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास से सभी को अवगत कराया। एसीईओ श्री राजेश कुमार सिंह एवं विशेष कार्याधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने भी संविधान निर्माण और डॉ. भीमराव अंबेडकर की भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का सफल संचालन विशेष कार्याधिकारी श्री मेहराम सिंह ने किया। समापन अवसर पर बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए तथा सभी उपस्थितजनों को मिष्ठान वितरण किया गया।
COMMENTS