नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने घरों से चोरी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी वारदातों का खुलासा किया है। आरोपी के पास से चोरी का सामान और अवैध हथियार बरामद हुए हैं।
गौतमबुद्धनगर जनपद में चोरी की घटनाओं पर लगाम कसते हुए थाना सूरजपुर पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मलकपुर गोलचक्कर के पास से अभियुक्त सचिन पुत्र साहब सिंह को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक टैबलेट और एक अवैध चाकू बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त ने 19 जनवरी 2026 को मलकपुर क्षेत्र में अलग-अलग तीन घरों को निशाना बनाया था। आरोपी ने एक घर से लैपटॉप, दूसरे घर से मोबाइल फोन और तीसरे घर से टैबलेट व दो सैमसंग कंपनी के मोबाइल फोन चोरी किए थे। इन घटनाओं के बाद पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना सूरजपुर में मु0अ0सं0-56/2026 धारा 305 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
लगातार मिल रही सूचनाओं और सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने 28 जनवरी 2026 को मलकपुर गोलचक्कर के पास से आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में अभियुक्त ने चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त सचिन (उम्र 34 वर्ष) निवासी ग्राम मसौता, थाना सिकंदराबाद, जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है, जिसमें चोरी, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम के मामले पहले से दर्ज हैं।
पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है और चोरी के अन्य मामलों में भी उसकी भूमिका की जांच की जा रही है।
COMMENTS