नोएडा में थाना सेक्टर-39 के तहत 1586 सीजशुदा वाहन नीलाम, सर्वाधिक बोली एक करोड़ बारह लाख अठहत्तर हजार रुपये में लगी
नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन-2 के तहत माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर वर्ष 1990 से 2023 तक के लावारिस, आबकारी अधिनियम और विभिन्न अभियोगों से संबंधित कुल 1586 सीजशुदा वाहनों की नीलामी कराई।

यह कार्रवाई श्रीमान पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार और डीसीपी नोएडा श्री यमुना प्रसाद एवं एडीसीपी नोएडा श्री सुमित कुमार शुक्ला के पर्यवेक्षण में की गई। नीलामी से पहले सभी वाहनों का मूल्यांकन सहायक परिवहन अधिकारी नोएडा द्वारा किया गया।
नीलामी में कुल 1586 वाहनों को बाजार मूल्य के हिसाब से बोली लगाई गई, जिसमें सबसे अधिक बोली 1 करोड़ 12 लाख 87 हजार रुपये में लगी। इस अभियान का उद्देश्य जिले में लंबित और सीजशुदा वाहनों का निस्तारण करना और कानून व्यवस्था को मजबूत करना बताया गया।

थाना सेक्टर-39 पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन-2 के तहत लगातार वाहनों के निस्तारण और नीलामी की प्रक्रिया चलती रहेगी, ताकि जिले में अनियमित वाहनों और लंबित मामलों पर नियंत्रण रखा जा सके।
यह कार्रवाई नोएडा पुलिस की सख्त और पारदर्शी कार्यप्रणाली का उदाहरण है, जिसमें कानून के तहत सभी मामलों का निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है।
COMMENTS