नोएडा जिला चिकित्सालय सेक्टर-39 से संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ। डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचाव के लिए जिले में घर-घर जागरूकता अभियान 11 अक्टूबर से।
जनपद में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम और जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज जिला चिकित्सालय सेक्टर-39, नोएडा में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक और पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट उपस्थित रहे।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलाया जाएगा, जबकि घर-घर दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जिले में सक्रिय रहेगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य संचारी रोगों की समय पर पहचान, रोकथाम और उपचार के साथ-साथ नागरिकों में स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी आदतों को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, आशा-आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य स्वास्थ्य इकाइयों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी की। अभियान के तहत डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव, लक्षणों की पहचान और समय पर उपचार पर व्यापक जागरूकता फैलाई जाएगी।
जिला मलेरिया अधिकारी ने कहा कि दस्तक अभियान के दौरान घर-घर जाकर लोगों को साफ-सफाई बनाए रखने, ठहरे हुए पानी को हटाने, मच्छरों के प्रजनन को रोकने, स्वच्छ पेयजल और नियमित हाथ धोने की आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। चिकित्सकों ने नागरिकों से अपील की कि बुखार, दाने, सिरदर्द या उल्टी-दस्त जैसी समस्याओं पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराएं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में जनसंपर्क, प्रचार-प्रसार और सामुदायिक सहभागिता के जरिए जिले में संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जाएगा।
COMMENTS