नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-34 के प्रमुख बाजारों में एंटी-प्लास्टिक ड्राइव चलाकर 50 किलो प्लास्टिक जब्त किया। दुकानदारों को चेतावनी और जुर्माने की चेतावनी दी गई।
स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छ नोएडा अभियान के अंतर्गत नोएडा प्राधिकरण लगातार शहर को साफ-सुथरा बनाने और सिंगल यूज प्लास्टिक को जड़ से खत्म करने के लिए कड़े कदम उठा रहा है। जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के निर्देश और जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान में आज सेक्टर-34 के ओरिएंटल मार्केट, ऑसम डेयरी और वैल्यूस मार्केट में विशेष एंटी-प्लास्टिक ड्राइव चलाई गई।

इस अभियान में स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। वहीं, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 50 किलो प्लास्टिक जब्त की गई। सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि यदि वे भविष्य में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करेंगे तो उन पर भारी आर्थिक जुर्माना लगाया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने दुकानदारों से अपील की कि वे अपने ग्राहकों को पॉलिथीन के बजाय कपड़े या जूट के थैले के उपयोग के लिए प्रेरित करें। अभियान के दौरान यह संदेश भी दिया गया कि 1 जुलाई 2022 से सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है और इसका उल्लंघन सीधे कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।

इस विशेष निरीक्षण अभियान में श्रीमती पारुल रस्तोगी (प्रोजेक्ट मैनेजर, MS Guided Foundation), श्री विकास कुमार (IEC Expert), MS Guided Foundation NGO के सदस्य तथा स्थानीय पुलिस टीम मौजूद रहे। सभी ने मिलकर दुकानदारों और आम जनता को जागरूक किया और प्लास्टिक मुक्त नोएडा बनाने की दिशा में योगदान देने की अपील की।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर को भारत में स्वच्छता के मामले में प्रथम स्थान दिलाने के लिए इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। साथ ही, बाजार में मौजूद सभी दुकानदारों से आग्रह किया गया कि वे सामान बेचते समय हमेशा कपड़े या पर्यावरण मित्र बैग का उपयोग करें, ताकि नोएडा को न केवल स्वच्छ बल्कि पर्यावरण की दृष्टि से सुरक्षित भी बनाया जा सके।
COMMENTS