ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क स्थित GNIOT ग्रुप के इंजीनियरिंग संस्थान को NBA से तीन प्रमुख शाखाओं में मान्यता मिली है, जिससे शैक्षणिक गुणवत्ता को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली।
ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क में स्थित GNIOT ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अंतर्गत संचालित ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट) ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। संस्थान को नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिटेशन (NBA) से तीन प्रमुख इंजीनियरिंग शाखाओं में मान्यता प्रदान की गई है। यह मान्यता कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE), इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) कार्यक्रमों के लिए दी गई है।
एनबीए मान्यता को उच्च शिक्षा में गुणवत्ता का महत्वपूर्ण पैमाना माना जाता है। यह उपलब्धि संस्थान की मजबूत शैक्षणिक व्यवस्था, उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम, प्रभावी शिक्षण-पद्धति, आधुनिक बुनियादी ढांचे और छात्रों के समग्र विकास के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस मान्यता से संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता को राष्ट्रीय स्तर पर औपचारिक पहचान मिली है, जो विद्यार्थियों के करियर और उच्च शिक्षा के अवसरों को और सशक्त बनाएगी।
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU), लखनऊ से संबद्ध (कॉलेज कोड: 132) यह इंजीनियरिंग संस्थान पिछले 25 वर्षों से तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देता आ रहा है और लगातार नए शैक्षणिक मानक स्थापित कर रहा है।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने सभी शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे GNIOT परिवार की सामूहिक मेहनत, समर्पण और दूरदृष्टि का परिणाम है।
वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता ने कहा कि NBA मान्यता से संस्थान की प्रतिष्ठा और मजबूत हुई है तथा इससे विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक और करियर अवसर मिलेंगे।
वहीं, निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता ने इसे संस्थान की निरंतर गुणवत्ता सुधार प्रक्रिया का प्रमाण बताते हुए कहा कि भविष्य में अन्य कार्यक्रमों के लिए भी इसी स्तर के प्रयास जारी रहेंगे।
GNIOT ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने स्पष्ट किया कि वह आगे भी उच्च गुणवत्ता वाली तकनीकी शिक्षा प्रदान कर विद्यार्थियों को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के अपने संकल्प पर दृढ़ रहेगा।
COMMENTS