QCFI द्वारा आयोजित तीन दिवसीय महाकुंभ में देशभर से रिकॉर्डतोड़ सहभागिता, 2 विश्व रिकॉर्ड और सैकड़ों संगठनों की ऐतिहासिक भागीदारी।
क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (QCFI) द्वारा GL Bajaj Institute of Technology & Management, ग्रेटर नोएडा में “आत्मनिर्भर विकसित भारत” विषय पर आयोजित तीन दिवसीय महाकुंभ का भव्य समापन ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ हुआ। इस आयोजन ने सहभागिता के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए देशभर से आए प्रतिभागियों की गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की।
कार्यक्रम में 11,296 प्रतिभागियों ने भौतिक रूप से तथा 824 प्रतिभागियों ने वर्चुअल माध्यम से सहभागिता की। मैन्युफैक्चरिंग एवं सर्विस सेक्टर से 601 संगठन भौतिक रूप से और 170 संगठन वर्चुअल रूप से शामिल हुए। इस दौरान 2,209 केस स्टडी भौतिक रूप से तथा 125 केस स्टडी काइज़न मोड में प्रस्तुत की गईं। QCFI के विभिन्न चैप्टर्स से लगभग 500 अधिकारी आयोजन में मौजूद रहे।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री कार्तिकेय अग्रवाल (CEO – GLBITM) ने इसे ज्ञान साझा करने, नवाचार और सुधारात्मक सोच का महाकुंभ बताते हुए कहा कि यह आयोजन भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में प्रेरणादायक साबित होगा।

QCFI के कार्यकारी निदेशक श्री डी.के. श्रीवास्तव ने आयोजन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस वर्ष QCFI ने सर्वाधिक सहभागिता के साथ नया इतिहास रचते हुए दो विश्व रिकॉर्ड भी हासिल किए हैं।
QCFI अध्यक्ष श्री अविनाश मिश्रा ने GLBITM एवं सभी चैप्टर्स के योगदान की सराहना की।
समापन अवसर पर विजेता टीमों को सम्मानित किया गया, जिसमें स्किट प्रतियोगिता में HINDALCO विजेता, SHSHRUT TRL प्रथम उपविजेता और Aditya–ग्वालियर द्वितीय उपविजेता रहे। 20 से अधिक स्लोगन विजेताओं और सहयोगी संगठनों को भी सम्मान मिला।
इसके अलावा विभिन्न चैप्टर्स, डायरेक्टर्स, फैकल्टी, ज़ोन चेयरपर्सन्स एवं QCFI आइकन अवॉर्ड से देशभर के उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं को सम्मानित किया गया। GLBITM के वरिष्ठ अधिकारी भी इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित रहे।
COMMENTS