ग्रेटर नोएडा स्थित जी. एल. बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में आयोजित NGCCOM 2025 ने अगली पीढ़ी की संचार और कंप्यूटिंग तकनीकों पर वैश्विक विमर्श को नई दिशा दी।
जी. एल. बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, ग्रेटर नोएडा द्वारा दिसंबर 2025 में आयोजित द्वितीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन – नेक्स्ट जेनरेशन कम्युनिकेशन एंड कंप्यूटिंग (NGCCOM 2025) का उद्घाटन समारोह अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में भारत सहित विभिन्न देशों से आए शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों और उद्योग विशेषज्ञों की उल्लेखनीय सहभागिता देखने को मिली, जिससे यह आयोजन एक महत्वपूर्ण वैश्विक शैक्षणिक मंच के रूप में स्थापित हुआ।
NGCCOM 2025 का उद्देश्य अगली पीढ़ी की संचार तकनीकों, उन्नत कंप्यूटिंग, बुद्धिमान प्रणालियों और स्मार्ट तकनीकों में हो रहे अत्याधुनिक शोध पर विचार-विमर्श करना रहा। तेजी से विकसित हो रहे डिजिटल युग में सम्मेलन ने सतत नवाचार और भविष्य की तकनीकी चुनौतियों पर गहन चर्चा को विशेष रूप से रेखांकित किया।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि रहे प्रो. शेंग-लुंग पेंग, पीएच.डी., नेशनल ताइपे यूनिवर्सिटी ऑफ बिज़नेस, ताइवान। उन्होंने अपने प्रेरक विचारों से प्रतिभागियों को मार्गदर्शन दिया और अकादमिक संवाद को समृद्ध किया।
इसके अलावा सम्मेलन में कई अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें डॉ. ज़्दज़िस्लाव पोल्कोव्स्की (पोलैंड), डॉ. ईवा टुबा (अमेरिका), डॉ. डैनियल डी. डासिग जूनियर (फिलीपींस), प्रो. मिलान टुबा (सर्बिया), प्रो. डॉ. अजय शर्मा (यूरोप), प्रो. रोमन डैनेल (चेक गणराज्य) और प्रो. सुदन झा (नेपाल) शामिल रहे।
इस अवसर पर श्री कार्तिकेय अग्रवाल, सीईओ, जी. एल. बजाज एजुकेशनल इंस्टिट्यूशंस ने कहा कि NGCCOM 2025 शोध उत्कृष्टता, वैश्विक सहयोग और नवाचार के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सम्मेलन का सफल आयोजन आयोजन समिति, तकनीकी समिति, समीक्षकों, प्रायोजकों और स्वयंसेवकों के सामूहिक प्रयासों से संभव हो सका।
COMMENTS