थाना फेस-1 नोएडा पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले शातिर युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो चोरी के मोबाइल फोन और एक अवैध चाकू बरामद किया।
थाना फेस-1 नोएडा पुलिस ने बीट पुलिसिंग और लोकल इंटेलिजेंस के प्रभावी इस्तेमाल से मोबाइल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। दिनांक 02 जनवरी 2026 को पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से गौरव गुप्ता उर्फ भुट्टा को दबोचा, जिसके कब्जे से 02 चोरी के मोबाइल फोन और 01 अवैध चाकू बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गौरव गुप्ता उर्फ भुट्टा पुत्र नन्हे, निवासी हरौला, सेक्टर-5, थाना फेस-1, गौतमबुद्धनगर, उम्र लगभग 21 वर्ष के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने कबूल किया कि वह राह चलते लोगों और दुकानों के आसपास खड़े व्यक्तियों की लापरवाही का फायदा उठाकर उनके मोबाइल फोन चोरी करता था। चोरी के बाद वह खुद को मजबूर बताकर राहगीरों को कम दामों में मोबाइल फोन बेच देता था।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अभियुक्त पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ मु0अ0सं0-358/2023 धारा 414 भादवि व 4/25 आयुध अधिनियम तथा ताजा मामला मु0अ0सं0-06/2026 धारा 317(5) बीएनएस व 4/25 आयुध अधिनियम थाना फेस-1 में दर्ज है।
बरामदगी में दो चोरी के मोबाइल फोन और एक अवैध चाकू शामिल है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयों से क्षेत्र में अपराधियों पर लगाम लगेगी और आमजन में सुरक्षा का भरोसा मजबूत होगा।
COMMENTS