नोएडा के सेक्टर-39 में ALTO कार की छत पर खड़े होकर युवकों ने स्टंट और डांस किया। वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने 67 हजार रुपये का भारी चालान काटा।
नए साल के जश्न में नोएडा की सड़कों पर हुड़दंग का एक खतरनाक मामला सामने आया है। सेक्टर-39 स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल रोड पर ALTO कार सवार छह युवकों ने खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाईं। युवकों ने चलती कार की छत पर खड़े होकर तेज म्यूजिक पर डांस किया, स्टंट दिखाए और सड़क को जाम कर दिया। कुछ युवक इस दौरान शर्टलेस भी नजर आए, जिससे सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस पूरी घटना का वीडियो किसी वाहन सवार ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही नोएडा ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई और ALTO कार पर 67 हजार रुपये का भारी चालान काटा गया। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई युवाओं को सख्त संदेश देने के लिए की गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति सड़क को जश्न या स्टंट का मैदान न बनाए।
फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर सभी युवकों की पहचान कर रही है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग, स्टंट और यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।
गौरतलब है कि इसी तरह का मामला नए साल पर मनाली में भी सामने आया था, जहां युवकों ने सड़क पर उतरकर शर्टलेस डांस किया था, जिससे परिवारों और पर्यटकों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। ऐसे मामले सिर्फ नोएडा या मनाली तक सीमित नहीं रहे, बल्कि देशभर में नए साल के जश्न के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन की कई घटनाएं सामने आईं।
पुलिस और प्रशासन ने युवाओं से अपील की है कि जश्न मनाएं, लेकिन कानून और दूसरों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें।
COMMENTS