नोएडा पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर दो कुख्यात दोपहिया वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। आरोपियों के कब्जे और निशानदेही से कुल 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।
नोएडा के थाना सेक्टर-24 पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 04 जनवरी 2026 को मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान एफ-ब्लॉक, सेक्टर-22 नोएडा के पास की गई।
पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार दो आरोपियों—दीपक पुत्र संतोष और सतेन्द्र पुत्र सचिन उर्फ सतीश—को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल और दो अवैध चाकू बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने सेक्टर-54 नोएडा के जंगलों की झाड़ियों में कई चोरी की मोटरसाइकिलें छिपा रखी हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर वहां से 10 और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं, जिससे कुल बरामदगी 11 मोटरसाइकिलों तक पहुंच गई।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली, नोएडा और एनसीआर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में रैकी कर घरों के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलें चोरी करते थे। चोरी के बाद इन्हें जंगल में छिपाकर रखा जाता था और फिर जरूरतमंद लोगों को सस्ते दामों में बेच दिया जाता था। चोरी से मिले पैसे आपस में बांटकर अपने शौक पूरे करते थे। वारदात के समय अपनी सुरक्षा के लिए वे चाकू रखते थे।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों अभियुक्तों के खिलाफ नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर और आगरा में चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट से जुड़े कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
COMMENTS